ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ 1280 करोड़ के करार

देखें सूची, विभिन्न स्कूल प्रबंधकों ने 680करोड़ के MOU किये

विभिन्न जिलों में खुलेंगे प्राइवेट स्कूल

भूमि की उपलब्धता के आधार पर निजी स्कूल प्रबंधकों को भूमि आवंटित की जायेगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले निजी स्कूलों के साथ लगभग 1300 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बुधवार को विभिन्न निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ 680 करोड़ के करार किये गए। इससे पूर्व मंगलवार को निजी स्कूल प्रबन्धकों ने 600 करोड़ के समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किये थे।

प्रदेश के विभिन्न जिलों में नई एजुकेशन यूनिट स्थापित करेंगे। दृष्टिगत विभिन्न विभागों में निवेशकों के साथ राज्य में निवेश को लेकर समझौता ज्ञाप हस्ताक्षर किये जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थाओं के द्वारा भी विभिन्न क्षेत्रों में नवीन विद्यालय खोले जाने में रूचि दिखाई गयी है। इसी क्रम में बुधवार को महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों/प्रबन्धकों/अधिकृत के मध्य समझौता ज्ञाप हस्ताक्षर किया गया।

एम.ओ.यू. करने वालों में मुख्यतः दून कैम्ब्रिज स्कूल सोसाइटी, आर्यन एजुकेशनल सोसाइटी, यमुना वैली एजुकेशनल सोसाइटी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, माया एजुकेशनल सोसाइटी के संचालकों/प्रबन्धकों मौजूद रहे। शिक्षा विभाग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दृष्टिगत पूर्व में 680 करोड़ के एम.ओ.यू. किये गये हैं । आज बुधवार के एम.ओ.यू. को मिलाकर लगभग 1280 करोड़ के समझौता ज्ञाप पर हस्ताक्षर किए गए। समझौता ज्ञाप हेतु 8 निजी विद्यालयों के द्वारा रू0 600 करोड़ के निवेश हेतु एम.ओ.यू० किये गये। जिससे राज्य के अन्तर्गत लगभग 1400 रोजगार सृजित होने की संभावना है।

इस अवसर पर महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा तिवारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को राज्य की निवेश नीति की जानकारी दी गयी । और बताया गया कि विद्यालय खोले जाने हेतु निजी विद्यालय संचालकों/प्रबन्धकों के द्वारा जो जनपद / स्थान चयनित किये गये हैं उनमें राज्य सरकार द्वारा चिन्हांकित भूमि एवं भूमि बैंक में दर्ज की गयी भूमि का सत्यापन किया जायेगा । भूमि की उपलब्धता के आधार पर भूमि आवंटित की जायेगी।

शिक्षा विभाग द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट के दृष्टिगत पूर्व में 680 करोड़ के एम.ओ.यू. किये गये हैं जिसमें आज के एम.ओ.यू. को सम्मिलित करते हुये लगभग 1280 करोड़ के समझौता ज्ञाप हस्ताक्षरित किये जा चुके हैं। निजी विद्यालयों के संचालकों/प्रबन्धकों के साथ एम.ओ.यू. किये जाने में डॉ. मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में विद्यालय खोले जाने हेतु निजी विद्यालयों के संचालकों/ प्रबन्धक रुचि दिखा रहे हैं।

इस अवसर पर निजी विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कश्यप तथा शिक्षा विभाग की ओर से उप राज्य परियोजना निदेशक मदन मोहन जोशी, स्टॉफ ऑफिसर बी.पी. मैन्दोली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु रावत आदि उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *