दून विवि का पंचम दीक्षांत समारोह आयोजित
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दून विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षांत समारोह, शुक्रवार को मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल ले. जे.(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तथा भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एंव पद्मभूषण डा. पी बलराम की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया ।
दीक्षांत समारोह के दौरान डा. बलराम ने विशेष संबोधन के माध्यम से सभागार में उपस्थित दीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन किया । दीक्षांत समारोह में विश्विद्यालय के 37 मेधावी छात्र- छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किये गए।
विश्वविद्यालय के डा. नित्यानंद सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ कुलाधिपति, कुलपति, उच्च शिक्षा मंत्री, पद्मभूषण डा. पी बलराम तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति की गयी । कुलसचिव दुर्गेश डिमरी ने समारोह में अकादमिक शोभायात्रा की अगुवाई की तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल द्वारा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण 398 स्नातक, 293 परास्नातक तथा 25 पीएच.डी. के दीक्षार्थियों को विधिवत उपाधि प्रदान की गयी । साथ ही, स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 37 मेधावियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गए । दीक्षांत समारोह के मौके पर कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के भूतपूर्व छात्र – मेधा अग्रवाल को रसायन शास्त्र, नेहा रावत को स्पैनिश स्टडीज़, अभीलाष नैनवाल, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, नैनीताल, पूजा सकलानी, फाउंडर ‘मोरी डिज़ाइन फर्म’ तथा पूजा पंवार, पर्यावरण वैज्ञानिक, एटीजी ग्रूप, इंगलैंड को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “डिश्टिंगि्वश्ड एलुमनाई ऑफ युनिवर्सिटी” के तौर पर सम्मानित किया। साथ ही, इस बार – स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्यूनिकेशन स्टडीज़ से सुमित शर्मा, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से ऋषभ उनियाल को “प्रोफेसर गजेंद्र सिंह ऑल राउंड बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड” से नवाज़ा गया।
दीक्षांत समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं पद्मभूषण डा. पी बलराम ने अपने उद्बोधन में सभी दीक्षार्थियों को बधाई दी तथा उत्तराखंड प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे दून विश्वविद्यालय की सराहना की । साथ ही हमारे जीवन में विज्ञान एवं तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि हमें निरंतर आगे बढ़ते हुए अपनी वैज्ञानिक क्षमता को बढ़ाना चाहिए और विश्व स्तर पर शोध कार्य करने चाहिए | उन्होंने कहा कि देश का भविष्य आज की युवा पीढ़ी पर है, उन्हें विकास के पथ पर अग्रसर रहते हुए देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्यरत रहना चाहिए | उन्होंने दीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए मानव इतिहास, मानव विकास तथा विज्ञानं एवं तकनीकी पर विस्तृत व्याख्यान देते हुए सभी दीक्षार्थियो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल ले. जे.(सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह जी ने अपने उद्बोधन में सभी दीक्षार्थियो को बधाई दी तथा कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल के विश्वविद्यालय के प्रति समर्पण और उनके कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले 15 सालों में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति की है तथा कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है। साथ ही, राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को इस साल राष्ट्रीय प्रत्यायन एवं मूल्यांकन परिषद् (नैक), बंगलूरू, द्वारा शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता के आधार पर ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने हेतु बधाई दी।
राज्यपाल ने ज़ोर देते हुए कहा कि किसी भी देश की प्रगति उसकी मानव संपदा पर निर्भर करती है और मानव संपदा का आधार गुणवत्ता युक्त शिक्षा के बिना संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे नवाचार एवं नवोन्मेषी विचारों का उपयोग अपने व्याख्यानों में करे।
विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दीक्षार्थियों तथा स्वर्ण पदक विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने समारोह में कहा कि छात्र- छात्राओं के ज्ञानात्मक विकास के साथ- साथ उनके कौशल विकास पर ध्यान देना भी हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने छात्रों से डिजिटल इंडिया में सक्रिय भागीदारी करने का भी आह्वान किया।
इस वर्ष दीक्षांत समारोह का विषय वस्तु ‘‘माटी’’ रहा। पिछले वर्ष का विषय ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ था | इस कड़ी में आगामी महीनों में विश्वविद्यालय द्वारा “माटी” यानि धरती के सरंक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे।
समारोह का संचालन प्रोफेसर एच. सी. पुरोहित ने किया । इस दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, गणमान्य अतिथि, अभिभावकगण सहित दून विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, स्टाफ तथा छात्र उपस्थित रहे ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245