जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण का शासनादेश जारी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की काशीपुर में की गई घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी कर दिया गया।
राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर की विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में स्थित जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस कार्य के लिए कुल ₹1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम के दौरान इस महत्वपूर्ण मार्ग के सुदृढीकरण की घोषणा करते हुए अधिकारियों को दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे।
शासन द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शासनादेश निर्गत कर दिया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245