वनाग्नि मामले में आपदा प्रबंधन विभाग पर कार्रवाई करे सरकार -कांग्रेस

वन विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग जिम्मेदारी से भागे-धस्माना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून : वनाग्नि मामले में देर से जागी सरकार ने कुछ वन अधिकारियों को निलंबित कर अपनी जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली जबकि राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने सबसे ज्यादा गैर जिम्मेदारी का काम किया।

इस विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई। यह सवाल उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उठाया।

धस्माना ने कहा कि राज्य में फरवरी के महीने में ही मौसम विभाग ने भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी कर दी थी। और राज्य के अनेक हिस्सों में मार्च के महीने में ही जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई थी किंतु वन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग गहरी नींद में सोया रहा ।

वन विभाग के फील्ड कर्मचारियों को आग बुझाने के उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए जिसके लिए पर्याप्त पैसा एस डी आर एफ फंड में उपलब्ध था। किंतु आग बुझाने के लिए फील्ड में आग से लड़ने वाले कर्मचारियों को कोई आधुनिक उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए जिसके परिणामस्वरूप अल्मोड़ा के बिनसर में वन्यजीव अभयारण्य में लगी भीषण आग में चार अमूल्य मानव जीवन आग की बलि चढ़ गए ।

धस्माना ने कहा कि चार महीनों में हजारों हेक्टेयर जंगल जल कर खाक हो गए लेकिन सरकार जब नींद से जागी तो उसने केवल वन विभाग के कुछ कर्मचारियों को निलंबित कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। जबकि इस राज्य में आपदा प्रबंधन मंत्रालय है जिसका एक मात्र काम आपदाओं से निपटना है और जिस काम में यह विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। धस्माना ने कहा कि सरकार को तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

जंगल की आग- उत्तराखण्ड में 2148 फायर वॉचर्स बीमा कवर में

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *