कोटद्वार के खिलाड़ियों ने जीती राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप
खेलो इंडिया के माध्यम से आजा रहीं हैं खेल प्रतिभाएं-स्पीकर
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार । राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों के कोटद्वार पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने दल के सभी 15 बॉक्सर्स एवं उनके कोच को सम्मानित किया। उन्होंने पूर्व सीएम बीसी खंडूडी की पहल पर सामाजिक संस्था “जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था” के माध्यम से एक आर.ओ वाटर कूलर स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों को भेंट किया।
उन्होंने ने कहा कि जनरल खंडूडी ने हमेशा ही युवाओं एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिये कार्य किया और वो आज भी उनकी चिंता करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप देहरादून में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की गई थी।
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कोटद्वार से धर्मेंद्र थापा ने 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अंशवीर ने 46 से 48 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, अभिषेक ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, अयान खान ने 50 से 52 किलोग्राम भारत वर्ग में रजत पदक, आरोहण सिंह ने 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मानसी नेगी ने 56 से 70 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, सार्थक ने 80 से ऊपर भार वर्ग में रजत पदक, लक्की बगड़वाल ने 54 से 57 किलोग्राम पार्क वर्ग में कांस्य पदक, भूमि थापा ने 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक, प्रिय नेगी ने 57 से 60 किलोग्राम भारत वर्ग में कांस्य पदक हासिल किए।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खेलों के प्रति खेलो इंडिया के माध्यम से देश का नाम आगे बढ़ने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा एक छोटे से शहर कोटद्वार से आज हम राज्य स्तर पर अपनी कीर्ति खेलों के माध्यम से स्थापित कर पा रहे हैं, ये इसी मुहिम का एक परिणाम है। आने वाले कल में यही बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। ऋतु खण्डूडी ने सभी खिलाड़ियों समेत उनके बॉक्सिंग कोच श्याम सिंह डांगी को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, प्रधानाचार्य बिजेंद्र नेगी, विजय लखेड़ा, नीना बेंजवाल, रजनी बिष्ट, आशा, संगीता सुंदरियाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245