अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा के विश्वविद्यालयों का वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट-23 कल (21 अक्टूबर को) शुरू होगा। इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और अन्य कोर्स के छात्र-छात्राओं की प्रोफेशनल, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक प्रतिभा की झलक दिखाने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर के छात्र-छात्राओं के विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े रोचक मुकाबले होंगे। सुबह से शाम तक प्रोफेशनल कौशल पर आधारित ये प्रतियोगिताएं चलेंगी और हर शाम छात्र-छात्राएं अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ग्राफेस्ट की स्पर्धाओं में शामिल होने के लिेए भीमताल और हल्द्वानी परिसर से काफी छात्र-छात्राएं यहां आये हैं। आज दिन भर विश्वविद्यालय परिसर में जगह जगह छात्र-छात्राओं के समूह विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों का रिहर्सल करते नजर आये।
बच्चों के लिए स्वास्थ्य व मनोरंजन जरूरी है
ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी घनशाला ने कहा कि बच्चों को नई तकनीकों और शिक्षा से जोड़ना महत्वपूर्ण है। लेकिन उनके लिए स्वास्थ्य और मनोरंजन भी बहुत जरूरी है। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में आयोजित समारोह में श्रीमती लक्ष्मी घनशाला ने कहा कि खेलों के जरिए बच्चों की ऊर्जा को सकारात्मक रूप दिया जा सकता है। यह स्वास्थ्य अच्छा रखने में भी मददगार होगा। उन्होंने कहा कि मशीनी होती जिन्दगी में सद्भावना और संस्कार ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं। बच्चों के समुच्य व्यक्तित्वों के विकास के लिए इन सभी का ध्यान रखना आवश्यक है और ग्राफिक एरा अपनी संस्थाओं में इसे प्राथमिकता दे रहा है।
हिन्दी दिवस और ग्रैन्डपेरेन्ट्स डे के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। जिनमें निबन्ध लेखन, कहानी लेखन, वाद-विवाद, कविता वाचन, श्लोक वाचन, भजन आदि शामिल रहीं। छात्र-छात्राओं के दादा-दादी व नाना-नानी भी इन मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
विजयी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथी श्रीमती कमला पंत ने प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा इस्सर और ललित मोहन शर्मा भी मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245