नितिन गडकरी को मिलेगी डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 12वां दीक्षांत समारोह तीन जून को होगा। इस समारोह में 3142 छात्र छात्राओं को उपाधियों से अलंकृति किया जायेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में 46 छात्र छात्राओं को गोल्ड मैडल और 44 को सिल्वर मैडल दिये जायेंगे। इनके अलावा 46 छात्र छात्राओं को कांस्य पदक से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा देश में हाईवे निर्माण, वर्ल्ड क्लास एक्सप्रेस-वे निर्माण, पर्यावरण अनुकूल परिवहन, वैकल्पिक ईंधनों और यातायात में डिजीटल इनोवेशन के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन जयराम गडकरी को डॉक्टर ऑफ साईंस की मानद उपाधि से अलंकृत जायेगा।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर में तीन जून की सुबह 10 बजे शैक्षिणिक शोभायात्रा के साथ दीक्षांत समारोह का श्रीगणेश होगा। कुलसचिव नरेश शर्मा ने बताया कि ग्राफिक एरा के 12वें दीक्षांत समारोह में 37 शोधार्थियों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक, माइक्रोबाइलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, कॉमर्स आदि में पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया जायेगा। इसके साथ ही 798 छात्र छात्राओं को विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट और 2307 को ग्रेजुएट की उपाधि दी जायेंगी।
दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर व नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के सारस्वत, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह भी समारोह में शामिल होंगे।

