कम्युनिकेशन को बेहतर करेगा ’माइक्रोस्ट्रिप’
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने कम्युनिकेशन को और भी बेहतर बनाने की नई तकनीक खोज निकाली। इस खोज का पेटेण्ट ग्राफिक एरा के नाम दर्ज करके केन्द्र सरकार ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग के डा. मृदुल गुप्ता ने यह खोज की। उनकी यह खोज ’1 सेकेण्ड-आर्डर माइक्रोवेव डिफ्रेन्टशिएटर’ विषय पर की गई। डा. गुप्ता की खोज माइक्रोस्ट्रिप आकार में काॅम्पैक्ट है और इसे किसी भी यंत्र से जोड़ना आसान है।
उनकी यह खोज माइक्रोस्ट्रिप का उपयोग 5जी मोबाइल संचार, उपग्रह संचार, वैदर माॅनिटिरिंग, रडार सिस्टम, वाई-फाई उपकरणों, काॅर्डलैस फोन आदि में किया जा सकता है। डा. मृदुल गुप्ता ने यह खोज प्रो. धर्मेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ मिलके की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245