ग्राफिक एरा के छात्रों का गूगल में 54.84 लाख पर चयन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मौजूदा वर्ष में प्लेसमेंट का रिकॉर्ड बनाने के बाद ग्राफिक एरा 2026 बैच के छात्र-छात्राओं का भी दुनिया की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट शुरू हो गया है। ग्राफिक एरा की दो छात्राओं को गूगल से 54.84 लाख रुपए का प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला है।

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि इसके छात्र वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और अपनी योग्यता की छाप छोड़ने की क्षमता रखते हैं। गूगल जैसी विश्व प्रसिद्ध कंपनी ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 2026 बैच की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा अर्षिता मनचंदा को 54.84 लाख रुपए का प्री प्लेसमेंट ऑफर दिया है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की अर्षिता मनचंदा पानीपत (हरियाणा) की निवासी है। अर्षिता के पिता संदीप मनचंदा बिजनेसमैन है।

खास बात यह है कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस ने भी इस प्लेसमेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। गूगल से 54.84 लाख रुपए का प्लेसमेंट पाने वाली दूसरी छात्रा विभा चन्दोला ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस की बीटेक की छात्रा है। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल की विभा चन्दोला हिम्मतपुर (हल्द्वानी) की निवासी है। उनके पिता गणेश दत्त चन्दोला भारतीय सेना से सेवा निवृत्त है। यह दोनों छात्राएं अगले साल पास आउट होंगी ।

उच्च स्तरीय पैकेज पर मिला यह प्री प्लेसमेंट ऑफर न केवल छात्रों की मेहनत और तकनीकी कौशल का प्रमाण है बल्कि इसने ग्राफिक एरा की निरंतर उत्कृष्टता, अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी मुहर लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *