ग्राफिक एरा में ’तेजस्विनी’ और ’मौली’ का जोरदार स्वागत

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। राष्ट्रीय खेलों के श्री गणेश से पहले दिन खेलों की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली ग्राफिक एरा पहुंचे। ग्राफिक एरा में इनका जोरदार स्वागत किया गया।
38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल आज सुबह जिला खेल कार्यालय से निकलकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंची। मशाल को देखने के लिए उत्सुक शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने तालियां बजाकर मशाल तेजस्विनी व शुभंकर मौली का भव्य स्वागत किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह के नेतृत्व में मशाल को विश्वविद्यालय के मैदान में लाया गया। इस अवसर पर डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मशाल देश के खिलाड़ियों की आशा, दृढ़ता व एकता को दर्शाती है। छात्र-छात्राओं में बचपन से ही खेल भावना को जागृत करना आवश्यक है। यह न केवल शारीरिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाती है बल्कि एक अच्छा इंसान बनने के लिये भी प्रेरित करती है।

इस दौरान उत्साहित छात्र-छात्राएं तेजस्विनी व मौली के साथ फोटो खिंचाते नजर आये। इसके बाद राष्ट्रीय खेलों की मशाल व शुभंकर को सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेण्टर से रवाना किया गया। इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा, डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा. डी. आर. गंगोडकर, अंतर्राष्ट्रीय बेसबाॅल खिलाड़ी रविन्दर मेहता व सुखविन्दर सिंह रंधावा, राष्ट्रीय फुटबाल कोच सुनील कुमार, ग्राफिक एरा के छात्र व तीरंदाज जय सिंह, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare