मृतक के भाई ने कहा,फईम को पड़ोसी बाप-बेटे ने मारी थी गोली
अविकल उत्तराखंड
नैनीताल। हल्द्वानी हिंसा में फईम की मौत के मामले में नैनीताल की सीजेएम कोर्ट ने बनभूलपुरा पुलिस से जवाब मांगा है।
मृतक के भाई परवेज उर्फ बबलू निवासी लाइन नंबर 16, गांधीनगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी ने सीजेएम कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दायर कर फईम की मौत के मामले में कहा है कि उसकी मृत्यु दंगाइयों की गोली से नहीं हुई है बल्कि उसके पड़ोसी संजय सोनकर और उसके पुत्र सत्या सोनकर ने गोली मारकर की है।
आठ फरवरी को संजय सोनकर, उसका पुत्र सत्य सोनकर और अन्य लोग उसके घर के पास खड़े वाहनों को आग लगा रहे थे।
उसका भाई फईम उस वक्त घर में था और जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। उसे तत्काल कृष्णा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यही नहीं ,आरोपियों ने उसके घर में घुस कर तोड़ फोड़ और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार भी किया।
इसकी शिकायत बनभूलपुरा पुलिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी लेकिन पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। वादी के अधिवक्ता अहरार बेग के अनुसार सीजेएम कोर्ट ने इस प्रकरण में बनभूलपुरा पुलिस से जवाब मांगा है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245