हरिद्वार में भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन में आधी कुर्सियां रही खाली

ऋषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने भी देखी खाली कुर्सियां

हरिद्वार लोकसभा में गुटबाजी से रणनीतिकारों की नींद उड़ी

देखें, वीडियो

केडी/अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। यहां शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदेव सम्मेलन में आये। लेकिन उम्मीद के मुताबिक भीड़ नहीं जुटी। यह भाजपा के लिए खतरे खतरे की घण्टी माना जारही है। गुरुवार को पिथौरागढ़ व विकासनगर में जनसभा करने के बाद जेपी नड्डा शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे। लेकिन जिले के बड़े नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के कार्यक्रम को लेकर गंभीर नजर नहीं आये। ऋषिकुल मैदान में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में खाली कुर्सियां देखने से स्थिति का अंदाजा स्वंय लग रहा था।

कार्यक्रम स्थल पर लगाई पांच हजार कुर्सियों से से लगभर आधी खाली रही। यही नहीं उठ उठकर वापस लौट रहे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए खुद भाजपा के नेता ही बैरियर बनकर खड़े हो गए। गुटबाजी की वजह से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में खाली कुर्सियों को लेकर हरिद्वार फतह पर भी सवाल खड़े होने लगे। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व सीएम  निशंक का टिकट कटने के बाद त्रिवेंद्र को टिकट दिया गया।

वरिष्ठ पत्रकार केडी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आलम तब है जब हरिद्वार विधानसभा सीट से मदन कौशिक पांचवीं दफा विधायक चुने गए है। सूत्र बता रहे है कि कार्यक्रम में भीड़ न जुटने से नड्डा भी खफा बताए जा रहे है।

निकट भविष्य में फ़्लॉप कार्यक्रम को लेकर किसी पर गाज भी गिर सकती है। एक बड़े नेता के समर्थक भी कार्यक्रम से नदारद थे। जाहिर है कि कार्यक्रम को लेकर ठोस रणनीति नहीं तैयार की गई थी।

रोड शो भी बेअसर

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रोड शो में भीड़ कम नजर आयी। अलबत्ता, रोड शो में चौपहिया वाहन की लंबी कतार जरूर थी लेकिन पैदल समर्थकों की भीड़ कम ही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *