दून मेडिकल कॉलेज में कर्मठ महिला डॉक्टर्स व स्टाफ सम्मानित

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में कर्मठ महिला डॉक्टर्स और स्टाफ को सम्मानित किया गया । ।कार्यक्रम में डॉ एस फ़ारूक़ अध्यक्ष हिमालयन एवं सोशल वर्कर , ब्रिगेडियर बहल फॉर्मर एडिशनल सर्वेयर जनरल ऑफ़ इंडिया , डॉ. आशुतोष सयाना प्राचार्य राजकीय दून मेडिकल कॉलेज द्वारा डॉ चित्रा जोशी प्रोफेसर , डॉ हेमा जोशी प्रोफेसर , डॉ नूतन सिंह प्रोफेसर, डॉ भावना पंत प्रोफेसर , डॉ ममता गुप्ता प्रोफेसर ,डॉ वंदना प्रोफेसर , डॉ नीतू माघों एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ नीलिमा बहल एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ अनुपमा आर्या एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ जॉली अग्रवाल एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ गीतिका एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ निधि नेगी एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ रश्मि एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ रेनू एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ ओमना एसोसियेट प्रोफेसर , डॉ रिचा असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ जया नवानी असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ अंकिता असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ नेहा महाजन असिस्टेंट प्रोफेसर , डॉ नंदनी असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ योगेश्वरी सीनियर रेसिडेंट , श्रीमती शिवानी , श्रीमती अंजलि , श्रीमती सरोज को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट हर्ष निधि जी ,मेडिकल सूपरिंटेंडेंट डॉ अनुराग आगर्वाल, डिप्टी एमएस धनंजय डोभाल , डॉ संजय गौड़ प्रोफेसर हेड फ़ार्मकोलॉजी , डॉ अनंत नारायण सिन्हा प्रोफेसर फिजियोलॉजी मौजूद रहे। प्राचार्य ने इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन, ब्रिगेडियर बहल जी और डॉ फारूक का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सम्मानित महिलाओं का भी धन्यवाद करते हुए बताया कि नारी शक्ति कि क्या महत्त्वता है ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *