ट्रक चोरी का अल्प समय में खुलासा कर हरिद्वार पुलिस ने साबित की फिर अपनी दक्षता
चोरों ने डेढ़ लाख रूपए में किया था सौदा तय, ट्रक कटवाने की हो चुकी थी तैयारी लेकिन हरिद्वार पुलिस ने मारी बाजी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अभियुक्त को धर लायी पुलिस टीम, ट्रक भी किया सकुशल बरामद
एक गिरफ्तार, जा रहा जेल, बाकी भी जल्द आएंगे गिरफ्त में, ब्लूप्रिंट तैयार
हर क्राइम के खिलाफ एक्टिव एफर्ट्स की जनता कर रही खुले दिल से तारीफ
ट्रक चोरी की सूचना पर तत्काल हरिद्वार पुलिस की टीमों को एक्टिवेट कर विभिन्न माध्यम से त्वरित कार्यवाही की गई जिससे शीघ्र घटना का अनावरण संभव हो पाया- एसएसपी हरिद्वार
अविकल उत्तराखंड
रानीपुर। शिकायतकर्ता गुलबहार पुत्र गुलजार निवारी बढेड़ी राजपुतान ने बताया कि उसका ट्रक किसी ने चोरी कर लिया है। जिस पर कोतवाली रानीपुर पर अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस टीमें सक्रिय हो गई। इस बड़ी घटना के खुलासे हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा कोतवाली रानीपुर एवं सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम गठित करते हुए टीम को स्पष्ट रूप से दिशा निर्देशित किया।
स्टेप-बाय-स्टेप पड़ताल करने पर जानकारी हुई कि लोकल वीडियो फुटेज में एक संदिग्ध बाइक नजर आ रही थी, जिसमें से उतरा एक शख्स ट्रक लेकर मौके से निकला था जबकि बाइक सवार ट्रक के साथ-साथ चल रहा था। ट्रक पर जीपीएस लगे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त जीपीएस को ट्रैक किया गया तो ट्रक मुजफ्फरनगर की ओर जाता हुआ मिला, लेकिन अभियुक्तों ने चालाकी दिखाते हुए छपार पहुंचते ही जीपीएस डी-एक्टिवेट कर दिया।
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश पहुंची टीम ने छपार एवं उसके आगे स्थित टोल प्लाजा पर मैन्युअल पुलिसिंग के साथ-साथ वीडियो फुटेज का सूक्ष्म विश्लेषण करने पर पाया कि ट्रक ने छपार के बाद कोई भी टोल प्लाजा पार नही किया है। ट्रक मालिक को साथ लेकर छपार से आगे सर्चिंग अभियान चलाया गया तो उक्त ट्रक लिंक रोड के किनारे झाड़ियां में छुपाया हुआ मिला। ये सफलता अहम थी लेकिन पूरी नही क्योंकि अभियुक्त अब भी खुले घूम रहे थे।
ट्रक बरामद होने की सूचना मिलने पर मामले की मॉनीटरिंग कर रहे एसएसपी ने टीम को वहीं डेरा डालकर झाड़ियों में छिपे रहने व हर गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया। कुछ समय बाद एक बाइक पर सवार दो युवक उस जगह पहुंचे जहां एक आदमी बाइक से उतर गया और दूसरा व्यक्ति बाइक लेकर मौके से वापस चला गया। पुलिस टीम ने तत्काल एक्शन में आते हुए ट्रक की ओर जा रहे अभियुक्त को दबोच लिया।
गिरफ्त में आए अभियुक्त से जानकारी मिली कि पैसों की जरूरत होने के चलते उसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और पुलिस से बचने के लिए ट्रक में लगा जीपीएस सिस्टम भी हटा दिया था। ट्रक का सौदा करने के लिए अभियुक्त ट्रक को झाड़ी में छुपा कर चले गए थे। ट्रक कटवाने का सौदा डेढ़ लाख में तय होने पर अभियुक्त अपने उसी साथी के साथ फिर वापस ट्रक लेने के लिए आया था लेकिन घेराबंदी के लिए तैयार बैठी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूरे मामले की और गहनता से पड़तात अभी जारी है कि ट्रक कहां ले जाया जा रहा था और इस पूरे मामल में कहीं और भी लोग तो शामिल नहीं थे।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- दिनेश S/O स्व0 ओम प्रकाश R/Oग्राम काठा थाना-बागपत उ0प्र0
फरार अभियुक्त-
1- गुलजार उर्फ मामा S/O रमजान R/O इस्लामनगर खतौली जिला मुजफ्फरनगर
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त दिनेश
1-गुड़गांव थाना सोना में ट्रक से अनाज लूट का मुकदमा 2014/15
2-दिल्ली के कैंट थाने में 2022 में कैंटर चोरी के o3 मुकदमे
3- बागपत उत्तर प्रदेश में 2021-22 कैंटर लूट के दो मुकदमे
4- मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में 2020 मे कैंटर चोरी का एक मुकदमा
सभी मुकदमों में फरार अभियुक्त गुलजार का साथ होना बताया गया है।
बरामदगी-
एक अदद ट्रक आइसर नं0 UK 08 CA 29973
पुलिस टीम-
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान, कोतवाली रानीपुर
3- उ0नि0 अनुरोध व्यास, कोतवाली रानीपुर
4- उ0नि0 महिपाल सैनी, कोतवाली रानीपुर
5- उ0नि0 अमित नौटियाल, कोतवाली रानीपुर
6- का0 अजय, कोतवाली रानीपुर
7- का0 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
8- का0 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
9- का0 करम तोमर, कोतवाली रानीपुर
सी0आई0यू0 टीम
1- निरीक्षक विजय सिंह
2- उ0नि0 रणजीत तोमर
3- का0 त्रिभुवन
4- का0 हरवीर
5- का0 उमेश
6- का0 वसीम
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245