हरिद्वार पुलिस ने मनाया पहाड़ी गानों की धुन में रंगारंग तीजोत्सव कार्यक्रम

फूलों की बौछार के बीच महिलाओं ने लिया झूले का आनंद

गुरमीत कौर बनी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि की भूमिका में दिखी गीता धामी

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। गुरुवार की शाम पुलिस लाइन हरिद्वार के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित तीज महोत्सव में उत्तराखण्ड की प्रथम महिला गुरमीत कौर बतौर मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित हुई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की धर्मपत्नी एवं एसपी जीआरपी सरिता डोबाल द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गुरमीत कौर व गीता धामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की अग्रणी भूमिका के बारे में बताया तथा कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान हरिद्वार पुलिस की महिला कर्मचारियों व आवासीय परिसर में निवासरत महिलाओं द्वारा बेहद मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये गये। हर्षोल्लास के माहौल में अलग अलग क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसिद्ध गानों पर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए गये शानदार नृत्य देख दर्शक ताली बजाने पर मजबूर हो गये।

उत्साह के माहौल में आयोजित तीज क्वीन प्रतियोगिता में पुलिस लाइन परिवार से ज्योत्सना प्रथम, राधा द्वितीय एवं महिला आरक्षी भारती रावत तृतीय स्थान पर रहीं एवम वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कु0 काजल द्वितीय स्थान कु0 जिया व तृतीय कु0 अंशिका रहीl

इस अवसर पर हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक अनुपमा रावत, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ बुग्गावाला/यातायात नताशा सिंह, लता सचदेवा, आकांक्षा सिन्हा, दीपाली सिंह, ऋतु राय सहित न्यायपालिक हरिद्वार/ वन विभाग/ इंजिनियरिंग/ प्रशासन के महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *