अधिकारियों, विद्यार्थियों और आमजन ने लिया सक्रिय भाग
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा भल्ला कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के दौरान योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन करवाए और प्रतिभागियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षकों ने योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

