अब तक 294 भवन मानचित्रों को मिल चुकी है स्वीकृति, 321 लाख की आय
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा एकल आवासीय भवनों और 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु आयोजित किए जा रहे सुशासन कैम्पों की श्रृंखला में चौथा कैम्प 7 मई को भगवानपुर ब्लॉक और मुख्यालय हरिद्वार में सम्पन्न हुआ।
इस कैम्प में पूर्व कैम्प के लंबित 13 मामलों सहित कुल 81 भवन मानचित्रों के आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 71 आवासीय और 10 व्यावसायिक मानचित्र शामिल थे। इनमें से 44 मानचित्रों को स्वीकृति प्रदान की गई—39 आवासीय और 5 व्यावसायिक।

अब तक प्राधिकरण को कुल 370 मानचित्र आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें 328 आवासीय व 42 व्यावसायिक हैं। इनमें से कुल 294 मानचित्र स्वीकृत किए जा चुके हैं—256 आवासीय और 38 व्यावसायिक। सुशासन कैम्पों के माध्यम से प्राधिकरण को अब तक लगभग 321 लाख रुपये की आय हुई है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कैम्प स्थल का निरीक्षण कर आए हुए नागरिकों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।
कैम्प में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आगामी कैम्पों की तिथियां इस प्रकार हैं:
मुख्यालय हरिद्वार: 9, 13, 15, 19 और 21 मई 2025
ब्लॉक बहादराबाद: 9 और 13 मई 2025
प्राधिकरण ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो व्यक्ति अपने एकल आवासीय भवन या 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवन का मानचित्र स्वीकृत कराना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कैम्प में उपस्थित होकर आवेदन करें।

