39 भवन मानचित्र स्वीकृत, 736.62 लाख की आय अर्जित
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। एचआरडीए ने एकल आवासीय भवनों तथा 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवनों के मानचित्र स्वीकृति हेतु छठा सुशासन कैम्प मंगलवार को बहादराबाद ब्लॉक और प्राधिकरण में आयोजित किया गया।
कैम्प में पूर्व कैम्प से लंबित 28 सहित कुल 65 भवन मानचित्र आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 57 आवासीय और 8 व्यावसायिक भवन शामिल हैं। प्राप्त आवेदनों में से 31 आवासीय और 8 व्यावसायिक सहित कुल 39 भवन मानचित्र स्वीकृत किए गए।
अब तक आयोजित 6 कैम्पों में कुल 446 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 386 आवासीय और 60 व्यावसायिक श्रेणी के मानचित्र शामिल हैं। इनमें से कुल 371 भवन मानचित्र स्वीकृत किए गए हैं — 313 आवासीय और 58 व्यावसायिक। मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया से कुल 736.62 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई है।
नागरिकों से संवाद, समस्याओं का तत्काल समाधान
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने कैम्पों का निरीक्षण किया और नागरिकों/आवेदकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया गया और कैम्प के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अगले सुशासन कैम्प 15, 19 और 21 मई 2025 को हरिद्वार मुख्यालय में आयोजित किए जाएंगे। एकल आवासीय या 75 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराने के इच्छुक आवेदक संबंधित दस्तावेजों के साथ कैम्प में भाग ले सकते हैं।

