लद्दाख की तर्ज पर हर्षिल क्षेत्र मोटर बाइक डेस्टिनेशन बनेगा

शीतकालीन साहसिक खेलों को मिलेगा बढ़ावा

देखें पत्र, सीएम ने दिए तत्काल निर्देश

प्रधानमंत्री के प्रयास से उत्तराखंड में बाइक रैली और ट्रैकिंग को मिलेगा बढ़ावा- सीएम

अविकल उत्तराखंड

उत्तरकाशी। राज्य में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने एवं गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद़्दी स्थल उत्तरकाशी के मुखवा गांव में मां गंगा के दर्शन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हर्षिल, उत्तरकाशी में शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम के तहत 2 मोटर बाइक रैली एवं 2 ट्रैक रूट दलों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकाल के समय उत्तराखंड में होने वाले साहसिक खेलों को भी बढ़ावा दिया। जिसके तहत उन्होंने नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पीडीए घाटी के अद्भुत और अनछुए पर्यटन गंतव्यों के लिए साहसिक पर्यटन अभियानों का फ्लैग ऑफ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्षिल से पी.डी.ए मोटर बाईक-ATV-RTV रैली के 21 सदस्यों ( भारतीय सेना) के दल एवं हर्षिल-जादुंग मोटर बाईक रैली के 18 सदस्यों ( उत्तराखंड पर्यटन) के दल को फ्लैग ऑफ किया। साथ ही उन्होंने नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक के 15 सदस्यों (आई.टी.बी.पी) के दल एवं जादुंग-जनकताल ट्रैक पर जा रहे 22 सदस्यों ( एन.आई.एम ) के दल का भी फ्लैग ऑफ किया।

मोटर बाईक-ATV-RTV रैली (हर्षिल – पी.डी.ए), मोटर बाईक रैली (हर्षिल-जादुंग) मोटर बाईक रैली नेलांग, जादुंग, सोनम एवं पी.डी.ए वैली में आयोजित की जा रही है। इन घाटियों की भौगोलिक स्थिति लद्दाख की भांति है। जिसका उद्देश्य लद्दाख वैली की तर्ज पर उत्तराखंड के हर्षिल क्षेत्र को देश का बड़ा मोटर बाईक डेस्टिनेशन बनाया जाना है।

नीलापानी-मुलिंग ला पास ट्रैक एवं जादुंग-जनकताल ट्रैक रूट गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित है तथा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना बाईब्रेन्ट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत सम्मिलित है। जो ईनर लाईन क्षेत्र में पड़ते है, जहाँ पर आवागमन हेतु ईनर लाईन परमिट की आवश्यकता होती है। उक्त क्षेत्र को पुनः बसायत किये जाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा जादंग में होमस्टे बनाये जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों के रोजगार एवं आजीविका के विकास का सृजन किया जाना है।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में कोई “ऑफ-सीजन” नहीं होना चाहिए और पर्यटन को हर मौसम में फलना-फूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में, पहाड़ों में पर्यटन मौसमी है, जिसमें मार्च, अप्रैल, मई और जून के दौरान पर्यटकों की अच्छी-खासी आमद होती है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इसके बाद पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आती है, जिससे सर्दियों के दौरान अधिकांश होटल, रिसॉर्ट और होमस्टे खाली हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस असंतुलन के कारण उत्तराखंड में साल के एक बड़े हिस्से में आर्थिक ठहराव बना रहता है और पर्यावरण के लिए भी चुनौतियां पैदा होती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा सर्दियों के दौरान उत्तराखंड की यात्रा करने से देवभूमि की दिव्य आभा की सच्ची झलक मिलती है। उन्होंने कहा विंटर टूरिज्म में यहां, लोगों को ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एक्टिविटीज का रोमांच, सचमुच में रोमांचित कर देगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में धार्मिक यात्राओं के लिए सर्दियां विशेष महत्व रखती हैं, क्योंकि इस दौरान कई पवित्र स्थलों पर अनोखे अनुष्ठान किए जाते हैं। उन्होंने मुखवा गांव में होने वाले धार्मिक समारोहों को क्षेत्र की प्राचीन और महत्‍वपूर्ण परंपराओं का अभिन्न अंग बताया।

अपर मुख्य सचिव, वित्त विभाग, उत्तराखण्ड शासन।

प्रमुख सचिव-मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन। सचिव, पर्यटन/सूचना, उत्तराखण्ड शासन।

महानिदेशक, सूचना, उत्तराखण्ड।

जिलाधिकारी, उत्तरकाशी।

आज मा० प्रधानमंत्री जी के मुखबा एवं हर्षिल आगमन के दौरान उनके द्वारा कतिपय बिंदुओं को अपने भाषण में सम्मिलित किया गया। मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सलग्न बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही की जाये। अतः संलग्न बिंदुओं पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाये।

संलग्नकः यथोक्त ।

(राधा रतूड़ी) मुख्य सचिव।

E-mail: cs-uttarakhand@nic.in, chiefsecyuk@gmail.com

Important points in Hon’ble PM’s speech in Harshil on 6th March, 2025

  1. MICE activities
  2. Wedding Destination
  3. Winter Tourism
  4. Film Industry and Shooting

Best Practises of other countries in tourism, hot spring as wellness

  1. spa, cuisine, winter yoga retreat (Yog gurus may be encouraged)
  2. Winter Wildlife Sanctuary
  3. Involve Content Creator for dissemination to information
  4. Competition amongst Content Creator, Influencers to identify best clips on Winter Tourism in Uttarakhand
  5. Plan 365 days 12 month tourism program by Govt
  6. Home stay is eligible for Mudra Loan
  7. Hotels to be given Infrastructure status.
  8. Development of Winter Tourism as “Ghaam Taap Paryatan”
  9. VVP and efforts to bring families of Jadung village and Nelang village

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare