उत्तराखंड के हर्षित कुमार को लंदन (इंग्लैंड) से गोल्ड मेडल

सितारवादक हर्षित कुमार को लंदन में यंग आर्टिस्ट चुन गोल्ड मेडल से नवाजा

सितारवादक हर्षित 2024 में लंदन में देंगे अपना कार्यक्रम

हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में दसवीं के छात्र हैं

अविकल उत्तराखंड 

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के उदीयमान सितारवादक हर्षित कुमार को लंदन यंग म्यूजिशियन द्वारा यंग आर्टिस्ट-2023 के अन्तर्गत गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में दसवीं के छात्र हैं जिन्होंने छः माह पूर्व आनलाइन इस संस्था के लिए आवेदन किया था। संस्था ने हर्षित की तरह पचास देशों के युवा कलाकारों का वीडियो के माध्यम से चयन किया जिसमें हर्षित को शीर्ष स्थान प्राप्त होने के कारण गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) प्रदान किया गया।

इसी के साथ हर्षित को सितार वादन का स्टाइलिश वीडियो का भी पुरस्कार दिया गया। हर्षित को भेजे दोनों प्रमाण-पत्रों व सराहना पत्र के साथ उन्हें 2024 में लंदन जाकर सितार वादन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति का भी निमंत्रण दिया गया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हर्षित को प्रातः प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि हर्षित संगीत की शिक्षा अपने दादा गुरु सुरेश कुमार और अपने पिता अमृत कुमार से ले रहे हैं। हर्षित अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजी, माता-पिता व परिवार के साथ-साथ गुरु जनों को देते हैं। इससे पूर्व हर्षित भारत सरकार के उपक्रम आर्ट आफ लिविंग द्वारा गंधर्व भूषण अवॉर्ड, सोसायटी पाइंट फाउंडेशन इंदौर, मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, सहारा ट्रस्ट गोरखपुर, लखनऊ से डा० भीमराव अम्बेडकर रत्न पुरस्कार, रचना महोत्सव अल्मोड़ा से बाल प्रतिभा पुरस्कार जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

हर्षित की इस उपलब्धि पर लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल के प्रधानाचार्य एस० एस० नेगी, प्रधानाचार्या गदरपुर माया चनयाना, अनिल घिल्डियाल, सभी संगीत प्रेमी साथियों एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते की लंदन में दी जाने वाली प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *