उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ, देहरादून की बैठक में हुए कई फैसले
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी की बैठक में कई फैसले किये गए। बैठक का संचालन जनपदीय महामन्त्री अवधेश सेमवाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर जनपदीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें पदाधिकारियोंमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि सिह,कोषाध्यक्ष महावीर लाल, मीडिया प्रभारी अश्वनी गुप्ता,आय व्यय निरीक्षक राघवेन्द्र प्रताप को चुना गया । बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किये गये जिसमें चयन / प्रोन्नत के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने मानदेय से वंचित पीटीए शिक्षकों को शीघ्र ही मानदेय प्रदान किया जाये।
गोल्डन कार्ड की प्रक्रिया को शीघ्र ही प्रारम्भ किये जाने के लिए स्वास्थ्य प्राधिकरण का घेराव किया जायेगा । वेतन वितरण की व्यवस्था समय पर करने,जनपद में लम्बित पदोन्नतियों के प्रकरण पर शीघ्र ही कार्यवाही की मांग की गई। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून के अध्यक्ष महावीर सिंह मेहता ने कहा कि शिक्षकों ने एकमत होकर निर्णय लिया है कि जनपद के अन्तर्गत प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई / निस्तारण की एक समय सीमा तय हो। ताकि अनावश्यक भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके व जिले में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्दी ही बनाया जाये । इससे अशासकीय विद्यालयों के कर्मचारियों को इस सेवा का लाभ मिल सके अन्यथा की स्थिति में संघ को आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245