अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तरांचल मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन के आह्वान पर गुरुवार को भी जनपद मुख्यालयों (उत्तरकाशी जनपद छोड़कर) एवं महानिदेशालय के कार्यालयों में कार्य वहिष्कार जारी रहा।

विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के माध्यम से शासन को समस्त लिपिकीय संवर्गों के कार्मिकों की शीघ्र पदोन्नति एवं चिकित्सा, पैरामेडिकल संवर्गौं की भांति पदोन्नति के फलस्वरूप यथास्थान तैनाती देने , सभी की पदोन्नति होने के उपरांत पदस्थापना बाद में देने की मांग संबन्धी ज्ञापन प्रेषित किये गये ताकि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से वरिष्ठ सहायक के समस्त पदों पर पदोन्नति हो सके। जोर शोर से नारेबाजी के साथ महानिदेशालय प्रशासन द्वारा यथोचित निर्णय नहीं लिये जाने तक आन्दोलन जारी रखने का संकल्प दोहराया गया ।

आज इसी क्रम में संगठन के पदाधिकारी प्रान्तीय अध्यक्ष रजनी रावत एवं प्रान्तीय सचिव गिरधर सिंह बिष्ट व अन्य पदाधिकारीयों द्वारा अपराह्न 2:30 स्वास्थ्य सचिव डा0 आर.राजेश कुमार से वार्ता की गयी और उन्हे समस्त कार्मिकों की पदोन्नति, यथास्थान तैनाती, सभी अहर्ताएं पूर्ण करने वाले अन्तिम पायदान तक के कार्मिक की पदोन्नति सम्बन्धी ज्ञापन सौंपा गया ।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा संगठन की मांगों के सम्बन्ध मे सकारात्मक रूख अपनाते हुये महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य से वार्ता करके मागों का शीध्र निराकरण का आश्वासन दिया। मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के प्रान्तीय महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने समर्थन देते हुये मांग की कि यदि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों की मांगे शीघ्र नहीं मानी जाती तो फेडरेशन भी कार्य वहिष्कार में सम्मिलित होगी। अन्य विभिन्न कार्मिक संगठनों द्वारा समर्थन एवं सहयोग व्यक्त किया गया। जनपद उत्तरकाशी के कार्मिक आज संगठन के अध्यक्ष के निर्देशों के फलस्वरूप माननीय प्रधानमंत्री के आगमन के कारण कार्य वहिष्कार में सम्मिलित नहीं किये गये। कल से पुनः समस्त जनपद एवं कार्मिक मांग पूरी होने तक कार्य वहिष्कार यथावत जारी रखेगें
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245