आपरेशन “लगाम” के तहत हुड़दंगियों की आएगी शामत
ड्रोन, CCTV और शटल सेवा समेत 12 बिंदुओं की व्यापक रणनीति लागू
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वीकेंड पर मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दून पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंधन योजना तैयार की है। पुलिस ने आम नागरिकों व पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक डायवर्जन प्लान का पालन करें और पुलिस को सुगम संचालन में सहयोग दें।
साथ ही आपरेशन “लगाम” के अंतर्गत हुड़दंगियों और ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी अजय सिंह
प्रमुख बिंदु:
भीड़ का दबाव: सामान्य दिनों में मसूरी में लगभग 8,000 वाहन आते हैं, जो वीकेंड पर 15,000 से अधिक हो जाते हैं। जबकि यहां की कुल पार्किंग क्षमता मात्र 4,590 है।
पुलिस बल की तैनाती: मुख्य मार्गों, पार्किंग और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ड्रोन व CCTV से निगरानी: ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन व CCTV से की जाएगी और उसी के अनुसार डायवर्जन लागू होगा।
शटल सेवा की व्यवस्था: किंग क्रेग और गज्जी बैंड से पार्किंग कर शटल सेवाओं द्वारा पर्यटकों को गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
डायवर्जन प्लान: ट्रैफिक दबाव की स्थिति में वैकल्पिक मार्गों से यातायात का संचालन किया जाएगा। देहरादून से मसूरी जाने व वापस आने वाले वाहनों के लिए विस्तृत डायवर्जन योजना बनाई गई है।
जनसहभागिता: होटल व परिवहन व्यवसायियों से समन्वय कर चेक-इन व चेक-आउट में अंतर रखा जाएगा ताकि एक साथ ट्रैफिक न बढ़े।
सुरक्षा उपाय: SDRF, NDRF, CAPF, IMD और प्रशासन से समन्वय कर भूस्खलन, बादल फटना जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी।
पर्यटकों के लिए एडवाइजरी:
केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़े करें।
नशे में वाहन न चलाएं, तेज गति व सनरूफ से बाहर झांकने से बचें।
मौसम संबंधी चेतावनियों को गंभीरता से लें।
रात के समय पहाड़ी मार्गों पर वाहन संचालन से बचें।
अफवाहों पर ध्यान न दें, केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

