देहरादून में मूसलाधार बारिश, कई स्थानों पर जलभराव

डीएम ने किया हालात का निरीक्षण,राहत शिविर स्थापित

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। जिले में लगातार मूसलाधार बारिश के बीच जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

क्यूआरटी टीमों को अलर्ट मोड में रहकर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम से हालात की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए उन्होंने पटवारियों व कानूनगो को अतिवृष्टि की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।

रिस्पना क्षेत्र में आपदा की आशंका को देखते हुए होटल शिवालिक द्रोणपुरी, धर्मपुर को राहत शिविर के रूप में अधिग्रहित किया गया, जहां भोजन, पेयजल और ठहरने की व्यवस्था की गई है।

बारिश से ब्रहमपुरी रोहिया नगर और लक्ष्मण चौक के पास तीन मकान ढह गए, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। पुरकुल, ईश्वर विहार, केनाल रोड, ब्रहमवाला और धोरण में गिरे पेड़ों को हटाने का कार्य जारी है। गुनियाला गांव के पास भूस्खलन की सूचना पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

आईटी पार्क और ईश्वर विहार रायपुर में जलभराव से फंसे लोगों को SDRF, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीमों ने सुरक्षित निकाला। जिले के 91 स्थानों पर जलभराव की स्थिति में क्यूआरटी द्वारा डी-वाटरिंग की गई। 12 राष्ट्रीय राजमार्ग और 19 राज्य मार्ग सुचारू हैं, जबकि 346 ग्रामीण मार्गों में से 14 मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *