अविकल उत्तराखंड
गोविंदघाट। समुद्र तल से 14 हजार फीट पर स्थित पवित्र हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। बुधवार को कपाट दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बंद किए गए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जो बोले सो निहाल के जयकारे लगाए। कपाट बंद के दौरान करीब दो हजार से ज्यादा तीर्थयात्री हेमकुंड पहुंचे। इस साल हेमकुंड साहिब में 176015 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेका।
बर्फ गिरने के बाद खिली धूप
चमोली जनपद में मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद बुधवार को धूप खिली रही। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245