चयनित होमगार्डस को 21 दिन तक दी जाएगी पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार होमगार्ड स्वयंसेवकों का 21 दिवसीय पिस्टल अभ्यास कार्यक्रम शुरू हुआ देहरादून जनपद के 15, हरिद्वार के 15, नैनीताल के 10, उधम सिंह नगर के 10 यानि कुल 50 होमगार्ड स्वयं सेवकों को पिस्टल चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 28 जुलाई को पुलिस लाइन देहरादून में पिस्टल फायरिंग अभ्यास कराया गया. प्रत्येक होमगार्ड स्वयंसेवक से 25 राउंड 9mm कारतूस फायरिंग अभ्यास कराया गया। डीजी होमगार्ड केवल खुराना ने सभी होमगार्ड स्वयंसेवकों को बधाई दी। कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण अन्य होमगार्ड स्वयं सेवकों को भी प्रदान किए जाएंगे। होमगार्ड दीक्षित कुमार जनपद उधम सिंह नगर ने कहा कि प्रशिक्षकों ने उनका मनोबल बढ़ाया।
होमगार्ड योगेश कुमार जनपद नैनीताल- ने कहा कि 9mm पिस्टल नजदीकी लड़ाई का हथियार है जिससे उन्हें प्रशिक्षण के शुरुआती दिनों में पिस्टल के संबंध में सावधानियां बरतने को अवगत कराया गया था। होमगार्ड ओमवीर जनपद हरिद्वार ने बताया कि उन्होंने होमगार्ड भर्ती के दौरान यह कभी भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन एसएलआर से फायरिंग अभ्यास तथा पिस्टल से प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास करेंगे। पिस्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत जवानों की इस संबंध में परीक्षा ली जाएगी । 30 जुलाई 2023 को प्रशिक्षण समाप्त होगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245