अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने शनिवार को इक्कड़ कला में बिना ले आउट स्वीकृत कराए अवैध विकसित कॉलोनी को सील कर दिया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में अनधिकृत विकास कार्य करने के विरूद्ध प्राधिकरण के अधिनियम के अधीन सील किया गया था, परन्तु निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर पुनः निर्माण शुरू कर दिया ।
लिहाजा, प्राधिकरण टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है । सील के अतिरिक्त इक्कड़ कला में मौजजम अली द्वारा 10 से 12 बीघा अवैध कॉलोनी में तथा एक अन्य कॉलोनी जिसको मुबारक अली द्वारा अवैध विकसित किया जा रहा था में मार्ग को आवाजाही के लिए जेसीबी की सहायता से अवरुद्ध किया गया है।
अवैध निर्माणकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य करने दशा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245