अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। एचआरडीए ने अवैध बन रहे आवासीय निर्माण को सील कर दिया। क्षेत्रीय अवर अभियन्ता संदीप उनियाल के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम के सेक्टर सुपरवाइजर राघवराम, ललित कुमार ने पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में अवैध निर्माण को सील किया।
कार्यालय में योजित वाद के अन्तर्गत जयदीप वालिया/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा घासीराम कालोनी के बगल में जगदाता फार्म के पीछे जमालपुर रोड, हरिद्वार में किये जा रहे तीन एकल आवासीय अनाधिकृत निर्माण को आदेश संख्या (5073 03.01.2025 )के क्रम में मंगलवार को सील किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245