सड़क पर फैला दी बजरी, ईंटे कर दी खड़ी, ठोका जुर्माना
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सड़क पर अवैध रूप से रेत बजरी फैलाए व नाली को अवरुद्ध करने पर नगर निगम टीम ने 5 लोगों के खिलाफ चालानी करते हुए 21 हजारका अर्थ डंड वसूलने की कार्यवाही की गई।
ठीम में सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, सफाई नायक राजेश शामिल रहे।
हरिद्वार बाईपास रोड पर लगभग 260 पौधे लगाए
हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत आईएसबीटी तक हरिद्वार बाईपास रोड में ट्री गार्ड के साथ पौधे लगाए गए। नागरिकों को वृक्षों के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलाई गयी।
‘हरित देहरादून पहल’ के तहत गुरुवार को हरिद्वार बाईपास रोड पर लगभग 260 वृक्ष ट्री गार्ड के साथ लगाये गए ।
डीएम सोनिका ने बताया कि बीते 20 जून से अभी तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 681 से अधिक वृक्ष लगाये जा चुके हैं। चकराता रोड, कैनाल रोड, एफआरआई, कौलागढ, जी.एम.एस रोड, विकासनगर, सेलाकुई, बिष्ट गांव, मोथोरोवाला, आदि स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया है।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि जिला प्रशासन की पर्यावरण संरक्षण को समर्पित ‘ हरित देहरादून पहल’ मुहिम से जुड़े। उन्होंने कहा कि हम सब लोग संकल्प लें, कि पेड़ लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे। उन्होंने नागरिक से अनुरोध किया इस मुहिम से जुड़ने के लिए अपने चुने हुए स्थान की जानकारी 18001802525 टोलफ्री नंबर पर दे सकते हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245