देखें, नये डीएम नितिन की नियुक्ति व तबादला संशोधन आदेश
आईएएस रणबीर को कृषि व उद्यान की जिम्मेदारी भी दी गयी
आईएएस गौरव से नगर निगम दून का कार्यभार हटा
अविकल थपलियाल
देहरादून। आईएएस नितिन भदौरिया को उधमसिंहनगर का नया डीएम बनाया गया है। 30 नवंबर को डीएम उदयराज सिंह रिटायर हो रहे हैं।
इसके अलावा 29 नवंबर की रात किये गए तबादले में संशोधन करते हुए आईएएस रणबीर को महानिदेशक कृषि व उद्यान की जिम्मेदारी दी गयो है। गन्ना चीनी प्रबंध निदेशक शुगर फेडरेशन की जिमेदारी यथावत रहेगी।
आईएएस गौरव कुमार से नगर आयुक्त नगर निगम की जिम्मेदारी हटा ली गई है। यह आदेश अपर सचिव रीना जोशी की ओर से जारी किये गए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245