उत्तराखण्ड की पहली महिला मुख्य सचिव बनीं आईएएस राधा रतूड़ी

देखें ,कार्मिक विभाग का आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बन गईं। वर्तमान मुख्य सचिव संधु आज रिटायर हो रहे हैं। राधा रतूड़ी के पति अनिल रतूड़ी प्रदेश के डीजीपी रह चुके हैं।

महोदया,

उत्तराखण्ड शासन

अर्द्ध०शा०प०सं०: 15 /XXX-1-2024 उत्तराखण्ड शासन

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 देहरादूनः दिनांक 31 जनवरी, 2024

शासन द्वारा जनहित में आपको मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

  1. अनुरोध है कि कृपया नवीन पदभार अविलम्ब ग्रहण करने का कष्ट करें।

सादर,

भवदीय, (शैलेश बगौली)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *