देखें, कर्मभूमि फाउंडेशन ने निबंध प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी किया
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। सोबन सिंह जीना विवि के छात्र इकनीत सिंह ने द्वितीय न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया निबंध प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया। इकनीत सिंह को 25,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा। कर्मभूमि फाउंडेशन के सचिव हिमांशु धूलिया ने निबंध प्रतियोगिता का परिणाम जारी करते हुए सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कर्मभूमि फाउंडेशन की ओर से जारी परिणाम के अनुसार पेट्रोलियम एवं उर्जा (यूपीईएस) के अभुदय श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक जीता। उन्हें 15 हजार नकद धनराशि प्रदान की जाएगी। ग्राफिक एरा पर्वतीय विवि की हिमानी रावत ने कांस्य पदक के साथ 10 हजार की नकद धनराशि की हकदार बनीं।
इसके अलावा अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विवि की दिव्या बिष्ट ने विशेष उल्लेख सहित कांस्य पदक जीता है। दिव्या को 5 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।
न्यायमूर्ति केशव चंद्र धूलिया द्वितीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर को देहरादून और अल्मोड़ा में किया गया था। प्रतिभागियों ने ‘Among the various values enshrined in our Constitution write an Essay on one such Value’ (“हमारे संविधान में निहित विभिन्न मूल्य “) विषय पर अपने विचार व्यक्त किये थे।
देहरादून में आयोजित होने वाले दूसरे स्मृति व्याख्यान में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह की तारीख और स्थान जल्द ही तय किया जाएगा। बाहरी स्थानों से आने वाले विजेताओं को यात्रा खर्च दिया जाएगा। साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245