डग्गामार बस सीज, ड्राइवर-कंडक्टर की गिरफ्तारी के आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कश्मीरी गेट से देहरादून पहुंची डग्गामार बस को पुलिस ने सीज कर दिया है, साथ ही बस ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई बस में यात्रा कर रही महिला यात्री की गंभीर चोट लगने के बाद की गई।

संयुक्त नागरिक संगठन के सदस्यों ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ सिटी अनिल जोशी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की। संगठन के अनुसार, 30 मार्च की रात संगठन सचिव अवधेश शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा लक्ष्मी हॉलीडे प्राइवेट लिमिटेड की बस में ऊपरी बर्थ पर यात्रा कर रही थीं। ड्राइवर की लापरवाह और तेज रफ्तार ड्राइविंग के कारण वह नीचे की सीट पर गिर गईं, जिससे उन्हें नाक और सिर में गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक खून बहने के कारण वह बेहोश हो गईं, लेकिन बार-बार चीखने के बावजूद ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।

बाद में उन्हें गंभीर हालत में देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से आक्रोशित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीओ सिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया और वाहन चालक की गिरफ्तारी के आदेश दिए।

शिष्टमंडल में राजकीय पेंशनर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकेश नारायण शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी, उत्तराखंड पेंशनर्स समन्वय समिति के ठाकुर शेर सिंह, संयुक्त नागरिक संगठन के अवधेश शर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के मोहन सिंह खत्री, रोड सेफ्टी अभियान के उमेश्वर सिंह रावत, उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन के सुशील सैनी, सोशल जस्टिस संगठन की आशा लाल, तपोवन विकास समिति के वेदांत शर्मा, अनु त्रिपाठी, डॉक्टर तान्या शर्मा, अभिषेक, सीमा शुक्ला, खुशी शुक्ला, खुशवीर सिंह, प्रकाश नागिया आदि शामिल रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare