सितारगंज में युवक को बंधक बना गर्म चाकू से दी यातना

अपहरण और मारपीट के आरोपी चंद घंटों में दबोचे गए

अविकल उत्तराखंड

सितारगंज। स्थानीय पुलिस ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से मारने और फिरौती मांगने के मामले में महज 8 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

8 जून 2024 को सितारगंज निवासी पृथ्वीराज (पुत्र देवराज, वार्ड नंबर-08, पुरानी मंडी) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 जून की शाम उनके परिचित मौ. कासिद और अमन गुप्ता उन्हें किसी काम के बहाने अमन गुप्ता के घर ले गए। वहां अमन का भाई आकाश गुप्ता पहले से मौजूद था।

शिकायत के अनुसार, तीनों ने पृथ्वीराज को एक कमरे में बंद कर ₹50,000 की मांग की। इनकार करने पर आरोपियों ने गर्म चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और बेरहमी से पीटा।

इस मामले में कोतवाली सितारगंज में FIR संख्या 171/2025, धारा 119(1)/127(7) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कीं और 8 घंटे के भीतर दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

मौ. कासिद पुत्र मौ. इस्माइल, निवासी अंबेडकर नगर, वार्ड नं-08, सितारगंज, उम्र 29 वर्ष

अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, निवासी बाईपास कॉलोनी, सितारगंज, उम्र 26 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *