उत्तराखंड की 125 समेत 10 हजार बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का उद्घाटन

100 दिन के अंदर ग्रामीण स्तर पर मल्टीपरपज समितियों का गठन होगा

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। ग्रामीण क्षेत्र में खाद-बीज, दवा और वित्तीय सेवाओं समेत सरकारी योजनाओं को तेजी से लोगों तक पहुंचाने के लिए 10 हजार मल्टीपरपज पैक्स का गठन किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में इन 10 हजार बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) के साथ डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया गया ।

दीपनगर स्थित उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत उत्तराखंड के सहकारिता मत्स्य डेयरी से जुड़े अधिकारी और किसान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।

देहरादून से इस कार्यक्रम का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर सचिव मत्स्य एवं डेयरी डॉ बी वी आरसी पुरुषोत्तम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।

डॉ धन सिंह रावत ने कहा सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद देश भर में तेजी से बहुउद्देशीय पैक्स का गठन किया जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि 5 वर्ष के अंतराल में 2 लाख समितियों का गठन किया जाना है जिसके परिणाम स्वरुप 100 दिन के अंदर ही 10 हजार मल्टीपरपज समितियां गठित कर ली गई है, जिसमें उत्तराखंड में 125 समितियां नवागठित की जा चुकी हैं । कहा कि 100 दिन के अंदर ही प्रत्येक ग्राम स्तर पर बहुउद्देशीय समितियों का गठन कर लिया जाएगा ।

यह समितियां किसानों और ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।
वर्तमान ने पैक्स के जरिए 24 तरह की सुविधाएं लोगों को दी जा रही हैं. रेल बस हवाई टिकट बिजली बिल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समेत कई सुविधाएं अब ग्रामीण स्तर पर किसानों को मिल रही है,इसके साथ ही अब गांव के नाम पर ही सघन सहकारी समिति का नाम रखा जाएगा ।
कहा कि 10 किलोमीटर के क्षेत्र में ही एक समिति और जिन गांवों में जनसंख्या कम है वहां दो गांव मिलकर समितियां गठित की जाए।
सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में एक लाख नए सदस्य सहकारी समितियां में बनाए गए हैं आज उत्तराखंड में 60% बहुउद्देशीय सहकारी समितियां लाभ की स्थिति में है, और देशभर में उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक काफी स्वस्थ स्थिति में हैं आज उत्तराखंड में किसानों को पारदर्शी तरीके से ब्याज रहित ऋण वितरित किया जा रहा है ।

सचिव सहकारिता दिलीप जावलकर एवं सचिव मत्स्य एवं डेयरी ने 11 नवगठित समितियां को प्रमाण पत्र और पांच किसानों को माइक्रो ATM भी सौंपे।

कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड रेशम फेडरेशन को नैकॉफ अवॉर्ड्स 2024 पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन आनंद शुक्ला को सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में मंच संचालन संयुक्त निबंधक एमपी त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर निबंधन ईरा उप्रेती द्वारा धन्यवाद दिया।
आयोजित कार्यक्रम में अपर निबंधक सहकारिता ईरा उप्रेती,आनंद शुक्ला, संयुक्त निबंधक नीरज बेलवाल0  एमपी त्रपाठी, प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी संघ रमिंद्री मंदरवाल, समेत नाबार्ड , M-PACS, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *