दून के एन मैरी स्कूल को 200 करोड़ में खरीदने की चर्चा के बाद पड़ा छापा
आयकर विभाग की डेढ़ दर्जन से अधिक टीम कर रही जांच
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी। उत्तरांचल विश्वविद्यालय समेत कई स्थानों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापे मारे है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें उत्तरांचल विश्वविद्यालय, कुलपति डॉ. जितेंद्र जोशी के आवास व कार्यालय, एन मैरी स्कूल, अनुराग चौक के पास स्थित पर्ल हाइट आदि स्थानों पर कार्रवाई हैं। इस प्रकरण में आयकर की 22 टीमें शामिल हैं। टीमें विभिन्न स्थानों से दस्तावेज खंगाल रही हैं। कुछ बैंक खाते भी फ्रीज किए गए हैं।
सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही कुलपति ने एन मैरी स्कूल को करीब 200 करोड़ रुपये में खरीदा है। आयकर चोरी की सूचना पर उनके ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई के चलते उत्तरांचल विश्वविद्यालय के खाता अनुभाग और प्रशासनिक भवन बुधवार को बंद रहे थे, वहीं बृहस्पतिवार को इगास की छुट्टी थी। बृहस्पतिवार को भी आयकर टीम आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगालती रही। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि बहरहाल जांच जारी है। कुछ खाते फ्रीज किए गए हैं। एक-दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245