एशियन गेम्स व ओलंपिक गेम्स पदक विजेताओं को नहीं मिलता कोई प्रोत्साहन
नियमावली की आड़ में हो रहा खिलाड़ियों का शोषण
खिलाड़ी रात- दिन मेहनत कर जीतते हैं पदक
सरकार नियमावली में करे संशोधन
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार/ शासन की अदूरदर्शिता के चलते वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स प्रतियोगिता (एशियन गेम्स /ओलंपिक गेम्स) में स्वर्ण पदक/ रजत पदक आदि जीतने वाले पुलिस खिलाड़ियों को न तो कोई आउट ऑफ टर्म प्रमोशन मिलता है और न ही कोई प्रोत्साहन, जिसके चलते खिलाड़ियों में भारी निराशा घर कर रही है।
खिलाड़ी रात दिन मेहनत कर खून- पसीना बहा इन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी जमा पूंजी खर्च करते हैं तथा पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करते हैं ,लेकिन बदले में सिर्फ और सिर्फ इन खिलाड़ियों को निराशा ही मिलती है । नेगी ने कहा कि गृह विभाग की उत्तराखंड पुलिस के कुशल खिलाड़ियों की बिना पारी पदोन्नति नियमावली 2016 में प्रावधान न होने की वजह से खिलाड़ियों का शोषण हो रहा है, लेकिन कोई भी इसमें संशोधन करने की जहमत नहीं उठा रहा है । शासन में बैठे अधिकारी सिर्फ और सिर्फ अड़चन पैदा कर व्यवधान उत्पन्न करते हैं । सरकार व सरकार के मंत्री रात- दिन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ और सिर्फ कागजी जमा खर्च हो रहा है।
मोर्चा सरकार से मांग करता है कि उक्त नियमावली में संशोधन कर इन अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण /रजत आदि पदक विजेता खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन/ प्रोत्साहन देने का व्यवस्था करे, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ सके ।
पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व विजयराम शर्मा मौजूद थे |
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245