मरम्मत, उपकरण और आधारभूत ढांचे के लिए प्रस्ताव तैयार
अविकल उत्तराखंड
औली। आइस स्केटिंग रिंक और स्कीइंग स्लोप का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इसमें पर्यटन विभाग, आईटीबीपी, जीएमवीएन, आइस स्केटिंग एसोसिएशन और आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रतिनिधि शामिल रहे।
पर्यटन सचिव के निर्देश पर किए गए निरीक्षण के दौरान आइस स्केटिंग रिंक की मरम्मत, ग्राउंड लेवलिंग, चहारदीवारी और गेट का निर्माण, तकनीकी स्टाफ व चौकीदार के लिए आवासीय कक्ष, रेस्टोरेंट और क्लब हाउस की मरम्मत, जलापूर्ति कार्य, उपकरणों की व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन और एप्रोच रोड निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।

साथ ही औली स्कीइंग स्लोप के लिए स्नो गन के रखरखाव हेतु तकनीकी स्टाफ की नियुक्ति, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत, स्नो मेकिंग मशीनों का नियमित निरीक्षण और स्कीइंग व स्नो बोर्डिंग हेतु नए उपकरणों की खरीद की कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
इस मौके पर रतन सिंह सोनाल, कमांडेंट, आईटीबीपी औली
२. विजेंद्र सिंह, सहायक कमांडेंट, आईटीबीपी औली
३. सीमा नौटियाल, साहसिक खेल अधिकारी, पर्यटन मुख्यालय, अनिल बेलवाल, अध्यक्ष, आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड, शिव पैन्यूली, अध्यक्ष, आइस स्केटिंग एसोसिएशन, दीपक रावत, क्षेत्रीय प्रबंधक, जीएमवीएन , संजय गुप्ता, सहायक अभियंता, जीएमवीएन , प्रदीप शाह , प्रबंधक , स्की रिसोर्ट औली , अजय भट्ट, अध्यक्ष स्की एवं माउंटेनियरिंग एसोसिएशन, विवेक पवाँर, प्रतिनिधि स्कीइंग एवं स्नो बोर्डिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड, संतोष कुंवर, प्रतिनिधि स्कीइंग एवं स्नो बोर्डिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड, शुभम् सेमवाल, सहायक स्वागती, ज्योतिर्मठ उपस्थित थे।

