एचआरए दिए जाने की मांग पर पूर्ण सहमति
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल से भेंट कर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (महिला एएनएम) की लंबित मांगों को उठाया। बैठक में दो प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई, जिन पर अपर सचिव ने सकारात्मक रुख अपनाया।
पहली मांग महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पदोन्नति से जुड़ी थी। इस पर अपर सचिव ने महानिदेशक स्वास्थ्य को एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। दूसरी मांग में एचआरए (मकान किराया भत्ता) दिए जाने की बात रखी गई, जिसे विभाग द्वारा स्वीकार कर लिया गया।
बैठक में परिषद के महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, सावित्री देवला, सावित्री देवी, सुरेश डबराल, हर्ष डी. जोशी, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य, अनुभाग अधिकारी स्वास्थ्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

