जवानों के लिए तैयार भोजन का एसएसपी ने लिया स्वाद
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने 21 अक्टूबर ( पुलिस स्मृति दिवस ) व 9 नवंबर ( राज्य स्थापना दिवस ) के अवसर पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड के बाबत आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में जवानों की बैरक, सीपीसी कैंटीन, आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

पुलिस जिला मेस में जवानों के लिए बनाये गये भोजन ग्रहण किया । जवानों के भोजन की गुणवत्ता को उच्च कोटि के रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत की। और शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी के संबंध में जानकारी ली। अपने बीच एसएसपी अंकल को देख बच्चों के चेहरे खिल उठे । बच्चों ने मासूमियत के साथ एसएसपी अंकल से सवाल भी पूछे।

