आईटीआई कर्मचारियों का एकीकृत पेंशन योजना के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदेश में सरकार के आदेश का किया विरोध

पुरानी पेंशन बहाली की मांग

अविकल उत्तराखंड

उत्तरकाशी। एकीकृत पेंशन योजना के विरोध में उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कर्मचारी संघ सहित अन्य कर्मचारी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण, भारत सरकार की अधिसूचना 19 मार्च 2025 के तहत एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को लागू करने का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने पत्रांक संख्या 20 मार्च 2025 के माध्यम से कर्मचारियों को विकल्प भरने का निर्देश दिया है।

राज्यभर में कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के आह्वान पर मंगलवार को पूरे राज्य की आईटीआई में UPS की प्रतियां जलाकर विरोध किया गया। कर्मचारियों की एकमात्र मांग पुरानी पेंशन बहाली है। उनका कहना है कि 1 अक्टूबर 2005 के बाद भर्ती कर्मचारियों के लिए पहले NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) और अब UPS का विकल्प देकर सरकार उन पर दबाव बना रही है, जबकि कर्मचारियों की मांग केवल पुरानी पेंशन योजना की बहाली है।

इस विरोध प्रदर्शन में उत्तरकाशी जिले की बड़कोट आईटीआई में स्वयं प्रांतीय महामंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने नेतृत्व किया। वहीं, देहरादून जिले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हरिद्वार जिले में प्रांतीय अध्यक्ष अमरीश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा, हल्द्वानी, टनकपुर, पिथौरागढ़, काशीपुर, चंपावत, श्रीनगर, टिहरी, कर्णप्रयाग, चमोली सहित सभी जिलों की आईटीआई में कर्मचारियों ने UPS के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रांतीय अध्यक्ष अमरीश कुमार और प्रांतीय महामंत्री रविंद्र सिंह चौहान ने इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, सचिवों और संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *