नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि व समाजसेवी सम्मानित
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल। जनपद के विकासखंड कल्जीखाल अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत दिउसी में रविवार को सामाजिक संस्था जनजागृति ग्रामीण जन कल्याण समिति, उत्तराखंड द्वारा अपना पहला स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समिति ने अपने एक वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ गठन के मूल उद्देश्य की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी।
समिति ने बताया कि यद्यपि संस्था अभी प्रारंभिक अवस्था में है, फिर भी समाज के उत्थान तथा आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही समिति क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर निगरानी रखने के साथ-साथ निर्माण कार्यदायी संस्थाओं से मानकों के अनुरूप कार्य कराने के दायित्व का भी निर्वहन कर रही है।
स्थापना दिवस के अवसर पर समिति ने अपनी विशेष उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पॉलीटेक्निक की पढ़ाई कर रहे मेधावी छात्र रौनक उनियाल, जो अपनी नानी के गांव में रहते हैं, को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की भावना के अनुरूप विषम परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर रही दो मेधावी छात्राओं कुमारी पूजा धस्माना एवं कुमारी शिवानी रावत को ₹5,000-₹5,000 की सहायता प्रदान की गई। दोनों छात्राएं जंगली जानवरों की सक्रियता और भय के कारण घर से बाहर रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
कार्यक्रम में समिति द्वारा नव-निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों एवं समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रबुद्धजनों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र के जन सरोकारों से जुड़ी खबरों को समाज के समक्ष लाने वाले जाने-माने समाजसेवी एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को ग्रामीण पत्रकारिता और क्षेत्रीय सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक बीरेंद्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, महासचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी सज्जन सिंह नेगी, सचिव प्रमोद कुकरेती, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह नेगी, प्रचार सचिव एवं पूर्व प्रधान बीरेंद्र दास, ग्राम पंचायत दिउसी की प्रधान ममता नेगी, ग्राम पंचायत घंडियाल की प्रधान अनीता देवी, ग्राम पंचायत डांगू की प्रधान बबीता देवी, ग्राम पंचायत थनूल के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आनंद सिंह पंवार, अजय पटवाल, विनोद रावत, रमेश नेगी, महिला मंगल दल दिउसी की अध्यक्ष पूजा उनियाल, लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सज्जन सिंह नेगी द्वारा किया गया।
यदि चाहें तो मैं इसे प्रेस विज्ञप्ति फॉर्मेट, संक्षिप्त संस्करण या वेबसाइट प्रकाशन हेतु SEO-अनुकूल रूप में भी तैयार कर सकता हूँ।

