जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति आपदा सचिव से 25 सितम्बर को करेगी वार्ता

अप्रैल 2023 में मुख्यमंत्री के साथ कुछ बिंदुओं पर बनी सहमति का नतीजा सिफर-अतुल सती

बीकेटीसी अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ आपदा पर चर्चा की

आपदा सचिव व कमिश्नर अक्टूबर में जोशीमठ के आपदा प्रभावितों से मिलेंगे

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। जोशीमठ के पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवम मुआवजा आदि के विभिन्न सवालों पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मण्डल 25 सितम्बर 2024 को आपदा प्रबंधन सचिव से मिलेगा। शासन में इस मुद्दे पर मंगलवार को गहमागहमी देखने को मिली। जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल देहरादून में आपदा प्रबंधन सचिव से मुलाकात कर, जोशीमठ आपदा से संबंधित उन सभी मुद्दों के शीघ्र हल के लिए वार्ता करेगा जिन पर ,अप्रैल 2023 में मुख्यमंत्री के साथ आन्दोलन के तहत सहमति बनी थी ।

इस बीच, मंगलवार को बीकेटीसी अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ आपदा पर चर्चा की। आपदा सचिव व कमिश्नर अक्टूबर में जोशीमठ के आपदा प्रभावितों से मिलेंगे पूर्व में भी लगातार संघर्ष समीति विभिन्न माध्यमों से वार्ता आदि के जरिए, विभिन्न मंचों से जोशीमठ के सवालों को लगातार उठाती रही है । किन्तु सरकार ने लगातार अभी तक इन सभी की उपेक्षा की है और पिछले डेढ साल में कोई कार्य इस पर नहीं हुआ है।

संयोजक अतुल सती ने बताया कि बरसात के बाद जोशीमठ की जड़ में नदी कटाव और नए भूस्खलन के पुनः सक्रिय होने से खतरा गम्भीर हुआ है । इसके अतरिक्त नगर के विभिन्न क्षेत्रों में चट्टानों के खिसकने से कई क्षेत्रों में खतरा बढ़ा है। सड़कों पर लगातार नए धंसाव के फलस्वरूप बड़े गड्ढे बन रहे हैं,जो भीतरी भूमि में कैविटी बनने का संकेत हैं और भविष्य के लिए ख़तरनाक हैं ।

जोशीमठ की आपदा की लड़ाई और जनता को न्याय दिलाने के संघर्ष को लेकर एक मुकाम तक पहुंचाने में संघर्ष समीति की बड़ी भूमिका रही है । जोशीमठ के सुरक्षित भविष्य और जनता को सम्पूर्ण न्याय के लिए आगे भी संघर्ष की अपनी ज़िम्मेदारी के तहत जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति लगातार संघर्षरत है । यदि सरकार से वार्ता में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकलता तो संघर्ष समीति एक बार पुनः लम्बे आन्दोलन को संगठित करेगी ।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, शैलेन्द्र पंवार (अध्यक्ष), कमल रतूड़ी (सचिव/प्रवक्ता) संजय उनियाल (कोषाध्यक्ष) प्रतिनिधिमण्डल में रहेंगे।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने आपदा प्रबंधन सचिव से ज्योतिर्मठ आपदा पर चर्चा की

इस बीच, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर विचार – विमर्श किया। तय किया गया गया कि आपदा प्रबंधन सचिव व कमिश्नर गढ़वाल अक्टूबर प्रथम सप्ताह में ज्योतिर्मठ जा कर आपदा प्रभावितों व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं को सुनेंगे।

अजेंद्र ने सचिवालय में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक कर ज्योतिर्मठ आपदा को लेकर चर्चा की। बैठक में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार भी मौजूद थे। इस दौरान अजेंद्र ने ज्योतिर्मठ नगर के उपचारात्मक कार्यों और प्रभावितों की समस्याओं के निस्तारण हेतु तेजी से प्रयासों की जरुरत पर जोर दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन सचिव से स्वयं ज्योतिर्मठ का भ्रमण कर प्रभावितों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक आयोजित करने का सुझाव दिया।

जिस पर आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन ने कहा कि वे अक्टूबर प्रथम सप्ताह में कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, चमोली के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ ज्योतिर्मठ का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बैठक करेंगे।
सचिव ने बताया कि ज्योतिर्मठ नगर की सुरक्षा के लिए शासन गंभीर है। सुरक्षा दीवार आदि के निर्माण के विस्तृत योजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है।
डीपीआर तैयार होते ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू कर दिए जायेंगे। विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर भी स्थानीय लोगों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *