जोशीमठ में नागरिकों ने किया चक्काजाम
अविकल उत्तराखंड
जोशीमठ। बीते साल की भू धंसाव आपदा के बाद से सुरक्षात्मक कार्य शुरू नहीं होने के विरोध में मूल निवास स्वाभिमान संगठन के बैनर तले जोशीमठ के नो वार्डों के महिला मंगल दल, पुरुषों, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने महाबंद और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर तत्काल सकारात्मक कार्रवाई की मांग की।
स्वाभिमान संगठन का कहना है कि भू धंसाव की घटना को 22 महीने हो गए हैं लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
इस नाराजगी के चलते जोशीमठ में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए और बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मूल निवासी स्वाभिमान संगठन के अध्यक्ष भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि जब तक शासन-प्रशासन कार्य शुरू करने का लिखित आश्वासन नहीं देता, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस लिया था, लेकिन सरकार की लापरवाही के कारण अब चक्का जाम का कदम उठाना पड़ा।
प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने प्रभावितों को आश्वासन देने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने लिखित आश्वासन की मांग की। एडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी 25 अक्टूबर को सकारात्मक प्रतिउत्तर के साथ मौजूद रहेंगे और कार्य शुरू करने से संबंधित जानकारी देंगे।
इस आश्वासन के बाद चक्का जाम स्थगित किया गया। स्वाभिमान संगठन के सचिव समीर डिमरी ने पिछले प्रयासों और वार्ताओं का विवरण साझा किया और कहा कि यदि 25 अक्टूबर तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, तो आंदोलन का रास्ता अपनाना होगा।
संगठन ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष जारी रहेगा, जब तक उचित समाधान नहीं मिलता।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245