पत्रकार मंजुल को दून में राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान पड़ा दिल का दौरा
पत्रकार मंजुल के निधन पर सीएम समेत कई संगठनों ने दुख जताया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह मंजिला का सोमवार की सुबह हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया।
सोमवार की सुबह रायपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे कैमरामैन मंजुल माजिला को दिल का दौरा पड़ा।
तत्काल उन्हें कोरोनेशन अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। बाद में अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
48 वर्षीय मंजुल अपने पीछे पत्नी व दो पुत्रों को छोड़ गए। दोनों पुत्र अभी अध्ययन कर रहे हैं।
मंजुल ने सहारा टीवी में लंबे समय तक काम किया। इसके अलावा इंडिया लाइव में भी सेवाएं दी। इन दिनों मंजुल राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे थे।
विनम्र स्वभाव के मंजुल की गिनती दक्ष कैमरामैन में होती रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कण्डारी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उत्तरांचल प्रेस क्लब परिवार मंजुल सिंह के परिवार के साथ खड़ा है।
राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने मंजुल के निधन पर शोक जताया।

