फेसबुक पोस्ट से उपजे विवाद में पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत

सोमवार की रात पत्रकार पंकज की पत्रकार मित्र के साथ हुई थी मारपीट

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। फेसबुक पर डाली गयी पोस्ट से उपजे विवाद में पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत हो गयी। दून विहार ,जाखन निवासी पंकज मिश्रा की ‘हादसे’ में हुई मौत के बाद हलचल मच गई। मंगलवार की दोपहर पंकज मिश्रा का दून के कोरोनेशन अस्पताल में पोस्ट मार्टम किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट के बाद पंकज मिश्रा का अपने ही दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ। हालांकि, बाद में पंकज मिश्रा ने माफी मांगते हुए पोस्ट डिलीट कर दी थी। इस पोस्ट में विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए गए थे।

सोमवार की रात पंकज का अपने ही पत्रकार साथी के साथ मोबाइल पर कहासुनी हुई। इसके बाद दो लोग पंकज के जाखन स्थित किराये के मकान पर आए। और मारपीट की।
झगड़े को पंकज की पत्नी ने मोबाइल में कैद कर लिया। लेकिन घर पहुंचे दोनों व्यक्ति पंकज और उनकी पत्नी का मोबाइल लेकर चले गए। पंकज ने पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस मौके पर आई। लेकिन पत्रकार पंकज ने सुबह के समय कार्रवाई करने की बात कही।

परिजनों के अनुसार, रात में पंकज की तबियत खराब हुई। दून अस्पताल लाते समय पंकज की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि जिस पत्रकार को पंकज की पत्नी ने मारपीट में चिन्हित किया। चार दिन पूर्व उसी के यहाँ वैवाहिक समारोह में पत्रकार पंकज मिश्रा भी उपस्थित थे। पंकज की पत्नी उस पत्रकार व उसके साथी को दोषी ठहरा रही है।

समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद परिजनों की ओर से एफआरआई दर्ज कराए जाने की संभावना है। जांच के बाद ही तथ्य सामने आएंगे।

सीएम ने शोक जताया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा के असामयिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *