पत्रकार प्रेस परिषद ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया होली मिलन समारोह

सांसद भट्ट ने भी गाये होली गीत,पत्रकारों को किया सम्मानित

अविकल उत्तराखंड 

रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद की ओर से शहर के संगम मैरिज पैलेस में होली मिलन और पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं कलाकारों सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने भी होली गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का शुभारम्भ सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा एवं पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर मुख्य सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और पत्रकारिता जगत को एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने पत्रकार प्रेस परिषद के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने पत्रकार अशोक गुलाटी द्वारा पत्रकारों को एकजुट करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार गुलाटी ने आदर्श पत्रकारिता की मिसाल पेश की है। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने होली गीत भी गाये। और सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि उत्तराखण्ड में अशोक गुलाटी के नेतृत्व में कम समय में संगठन ने अलग पहचान बनायी है। संगठन पत्रकारों के कल्याण और उनके हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और एक दूसरे के बीच सामंजस्य बढ़ाने का काम करते हैं। होली मिलन समारोह में स्कूली बच्चों एवं कलाकारों ने गढ़वाली-कुमाउंनी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी होली से सम्बंधित प्रस्तुतियां दी। पत्रकार प्रेस परिषद के रुद्रपुर के महामंत्री महेन्द्र मौर्य व गुप्ता ने होली गीत व फिल्मी गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी व जिला महामंत्री महेंद्र पोपली ने की व संचालन परिषद के नोएडा से आये सईद अब्बास व नगर महामंत्री महेन्द्र मौर्य ने की। कार्यक्रम में पत्रकार प्रेस परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने कहा कि संगठन के सदस्य ही संगठन की ताकत हैं। सभी के प्रयासों से रूद्रपुर में यह पहला आयोजन सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि समय समय पर संगठन की ओर से अन्य जिलों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय भट्ट ने कई पत्रकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए पत्रकारों के लिए नगर निगम में पत्रकारों के बैठने के लिए एक कक्ष आवंटित करने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री नेत्रपाल मौर्य, संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, महानगर अध्यक्ष, परमपाल सुखीजा, अमन सिंह समेत सुरेंद्र गिरधर, बरित सिंह, गोपाल शर्मा, विनोद आर्य, आशु अहमद, प्रमोद कुमार, मनीष बाबा, विशाल मेहरा, गोपाल भारती, दीपक शर्मा, अर्जुन कुमार, नागेंद्र सिंह , रानीऽेत अध्यक्ष संदीप पाठक, चंपावत अध्यक्ष चमन भादरिया, टनकपुर अध्यक्ष नवीन भट्ट, खटीमा अध्यक्ष अशोक सरकार, नैनीताल जिला अध्यक्ष उर्वादत्त भट्ट,विनय कुमार सिंह ,अजय कुमार पांडेय मिर्जापुर ,दिलशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare