सांसद अजय भट्ट को किया सम्मानित
अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। पत्रकार प्रेस परिषद [भारत] (पंजीकृत) के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट को उनके आवास पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान परिषद के उत्तराखंड अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव अशोक गुलाटी के नेतृत्व में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित रहे। परिषद हर वर्ष समाज में विशेष कार्य करने वाले व लोकप्रिय समाजसेवियों को सम्मानित करती है। इसी क्रम में इस वर्ष सांसद अजय भट्ट को यह सम्मान प्रदान किया गया।
सांसद अजय भट्ट बोले— पत्रकार समाज का आईना हैं
सम्मान समारोह में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर सत्य को समाज तक पहुंचाते हैं। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी पूर्व में लेखन कार्य करते रहे हैं और पत्रकारों की सेवा व समर्पण को निकट से समझते हैं।
भट्ट ने परिषद अध्यक्ष अशोक गुलाटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे 35 वर्षों से पत्रकारिता को समर्पित हैं और उनके साथ कई बार पैदल चलकर रिपोर्टिंग की है।
कार्यक्रम को मौलाना अब्दुल हमीद नूरी, मोहम्मद अनस, मोहम्मद नदीम, उर्व दत्त भट्ट, नरेंद्र राठौड़, अमन सिंह, शिव कन्याल, महेन्द्र सिंह पोपली, सूरज बिष्ट आदि ने संबोधित किया।
मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन रुद्रपुर के अध्यक्ष देवेंद्र शाही, उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, सचिव सुनील शुक्ला एवं संरक्षक अक्षय बिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित बिष्ट ने किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245