देखें, ‘अनपढ़’ के गीत के प्रोमो को मिले लाखों हिट्स
लोक में अलग प्रयोग, अलग आवाज, अलग युगल- ना त्यार, ना म्यार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड के लोक का वो गीत अब जल्दी सामने आने वाला है जो लॉन्च होने से पहले ही सबके मुँह पर चढ़ चुका है. इस गीत का टाइटल है ‘ना त्यार, ना म्यार’. इस गीत का प्रोमो सोशल मीडिया पर बहुत हिट हो रहा है. उत्तराखंड के दो लोक गायकों ने ये युगल गीत गाया है जो जल्दी रिलीज होने वाला है. गीत को गाया है प्रसिद्ध लोकगायक दीवान कनवाल और डॉ अजय ढौंडियाल ने गीत रचना कुमाऊँ के प्रसिद्ध कवि शेरदा अनपढ़ की है।
डॉ अजय और कनवाल के सुर में ये पहली युगल ऐसी रचना सामने आयी है जिसका प्रोमो लाखों में देखा जा चुका है. दीवान कनवाल कुमाऊँ कि पहली फीचर फिल्म ‘मेघा आ’ के गायक रहे हैँ और डॉ अजय ढौंडियाल मूल रूप से पत्रकार हैँ और वे भी कई उत्तराखंडी फिल्मों में गीत गा चुके हैँ. प्रसिद्ध गायक दीवान कनवाल और डॉ अजय ढौंडियाल 80 के दशक के मित्र हैँ. उनकी इस जोड़ी के गीत के प्रोमो को सोशल मीडिया पर पिछले एक हफ्ते में लाखों हिट मिल चुके हैँ।
इस गीत के मीडिया पार्टनर HNN 24×7 और oho रेडियो हैँ. गीत में संगीत दिया है A plus studio के निर्देशक रणजीत सिंह ने और गीत को रिकॉर्ड किया है the plannet studio के डायरेक्टर विशाल शर्मा ने. इस गीत का वीडियो अभी तैयार हो रहा है और इसको तैयार कर रहे हैँ क्रैब बावा. तो बस अब थोड़ा सा इंतज़ार और…. आपको बता दें कि उत्तराखंड के लोक में ये अपनी तरह का अलग पुरुष युगल गीत है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245