1511 संदिग्ध गिरफ्तार, हजारों आये कार्यवाही की जद में
अविकल उत्तराखंड/हरिद्वार। कांवड़ मेला आरम्भ होने से पूर्व हरिद्वार पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया हुआ है। कार्यवाही के दौरान 1511 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। सत्यापन के दौरान किये गए नगद चालान से लगभग 17 लाख वसूले गए।
सत्यापन अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस का मुख्य लक्ष्य नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त होकर समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बन पाए। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं शिवभक्त कांवड़ियों की यात्रा के दौरान कोई समस्या न आए, बिना पहचान वाले लोग कभी भी समस्या खड़ी कर सकते हैं, इसलिए हमारी टीमें गंभीरता से सत्यापन की कार्रवाई कर रही हैं ::
हरिद्वार पुलिस की 2 महीनों की कार्यवाही–
कुल सत्यापन – 44733
कुल संदिग्ध व्यक्ति जिनके खिलाफ कार्रवाई -7826
कुल नगद चालान – 6640
वसूला गया कुल संयोजन शुल्क – ₹16.92 लाख/
कोर्ट भेजे गए चालान – 2186
गैर राज्य भेजे गई सत्यापन की संख्या – 1764
कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245